-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai jaan-e-wafaa aisaa bhee kyaa
Title:ai jaan-e-wafaa aisaa bhee kyaa Movie:Chhalia Singer:Mohammad Rafi Music:R D Burman Lyricist:Rajinder Krishan
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
ये तुमने कहा था कि हम हैं तुम्हारे
तो हम भी ये समझे कि तुम हो हमारे
फिर हमें किस बात की सज़ा दे रहे हो
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
जहाँ प्यार होगा शरारत भी होगी
जहानँ होगी अन्त्पन मोबब्बत भी होगी
झुकी झुकी आँखों से ये पता दे रहे हो
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
इधर रह गई या उधर रह गई है
कहीं कुछ कमी सी मगर रह गई है
मेरी वफ़ा क ये क्या सिला दे रहे हो
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए