-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ai jee o jee lo jee suno jee meraa naam hai lakhan Movie:Raam Lakhan Singer:Anuradha Paudwal, Nitin Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
ऐ जी ओ जी लो जी सुनो जी मैं हूँ मनमौजी
करता हूँ मैं जो वो तुम भी करो जी
one twoका four, four twoका one, my name is Lakhan
सजनों का सजन मेरा नाम है लखन
ऐ जी ओ जी ...
हो दुनिया चकोरी हे पैसा है चन्दा सूली पे लटका हर एक बन्दा
सबके गले में माया का फन्दा सीखो ओ यारों इनसे ये धन्धा
हो दो बोल मीठे बस बोल के हर माल बेचो कम तौल के रे बाबा कम तौल के
तुम अपनी खाली जेबें भरो जी
करता हूँ मैं जो ...
मैं कुछ ना जानूं इससे ज्यादा तू मेरा मोहन मैं तेरी राधा
जीवन नहीं इतना सीधा सादा कैसे करूं तुमसे कोई वादा
वादे हैं झूठे सच्चे हो तुम जैसे भी हो बड़े अच्छे हो तुम
कहते हो सबसे मैं हूँ मनमौजी मनमौजी हो तो मौज करो जी
one twoका four...
करो कोई जतन जळी हो मिलन
खा पी रहा है ये सारा ज़माना जो भूखा प्यासा है वो दीवाना
अरे दौलत की झूठी चमक पे न जाना मेहनत से रोजी रोटी कमाना
कहना बड़ों का तुम मान लो अच्छा बुरा क्या है जान लो
अरे कहता हूँ मैं जो ...
मैने नहीं सुना फिर से कहो जी
नहीं number twoकोई दोनों ही number one
मेरे राम लखन जियो राम लखन
सजनों के सजन जियो राम लखन