ai kaun hai vo heere jaisee aankhon vaalee laakhon haseen dekhe

Title:ai kaun hai vo heere jaisee aankhon vaalee laakhon haseen dekhe Movie:Ishq Vishk Singer:Udit Narayan, Alisha Chinoy Music:Anu Malik Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


हूम आ आ आ -२
हूम-हूम आ आ आ -२

ऐ कौन है वो
कौन है वो
ऐ कौन है वो
हीरे जैसी आँखों वाली कौन है वो
सोने जैसे गालों वाली कौन है वो
चाँदी जैसे रंगों वाली कौन है वो
धीमी-धीमी चालों वाली कौन है वो
कौन है वो

उ : लाखों हसीन देखे कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है इस का नाम है क्या
रहती है कहाँ करती काम है क्या

लाखों हसीन देखे कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
को : ये बला कौन है इस का नाम है क्या
रहती है कहाँ करती काम है क्या

उ : लाल दुपट्टा ऊँचे sandalरेशमी कमीज़
पहले ना देखी थी मैने ऐसी कोई चीज़
इस जवाँ हूर से बात कर दूर से
हो जाए ना ये ख़फ़ा
लाखों हसीन देखे ... चेहरे उतर गए
को : ये बला कौन है ... करती काम है क्या

अ : ला रा ला ला ला -४
हर धड़कन को मेरी तमन्ना लबों को मेरी प्यास
सब हैं मेरे इश्क़ में पागल सब को मेरी तलाश
मुझमें हैं शोख़ियाँ
मुझमें हैं मस्तियाँ
हर दिल पे मेरा नशा
लाखों हसीं होंगे कोई मुझसा यहाँ कहाँ
कितने जवान लड़के मेरी चाहत पे मर गए
को : ये उमर ये नज़र हुस्न की ये अदा
जिसने देखा मुझे हो गया वो फ़िदा
उ : लाखों हसीन देखे ... चेहरे उतर गए
को : ये बला कौन है ... करती काम है क्या

उ : हीरे जैसी आँखों वाली
को : कौन है वो
उ : सोने जैसे बालों वाली
को : कौन है वो
उ : चाँदी जैसे रंगों वाली
को : कौन है वो
उ : धीमी-धीमी चालों वाली कौन है
को : कौन है वो