ai kudaa mujhe de pataa mere mahaboob kaa

Title:ai kudaa mujhe de pataa mere mahaboob kaa Movie:Taajmahal Singer:KayKay, Roop Kumar Rathod Music:Santosh Nair Lyricist:Rahul B Seth

English Text
देवलिपि


ऐ ख़ुदा मुझे दे पता मेरे महबूब का
है तुझसे ये इल्तज़ा मुझे उसके पास ले जा
फूल सी नाज़ुक थी वो इक परी आसमानी
उसकी पाक मुहब्बत थी तेरी मेहरबानी
आखरी इक एहसान कर मुझे यूं ना तड़पा
मुझे उसके पास ले जा
ऐ ख़ुदा मुझे दे पता ...

कितने हसीन लम्हों से थी भरी ज़िंदगानी
छोड़ गई यादों में प्यार की हर निशानी
सुन ले फ़रियाद ये मुझे यूं ना तड़पा
मुझे उसके पास ले जा
ऐ ख़ुदा मुझे दे पता ...

आँखें हैं नम है ग़म का धुआँ
होने लगी है मेरी जान जुदा
रह जाएंगी बस यादें यहां यादें यहां यादें यहां