-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai mere majaboor dil ho na bahut beqaraar
Title:ai mere majaboor dil ho na bahut beqaraar Movie:Naghma Singer:Shamshad Begum Music:Nashad Lyricist:Nakshab
ऐ मेरे मजबूर दिल हो न बहुत बेक़रार
यूँ न तड़प रात-दिन यूँ न मचल बार बार
फिर वही दिन आएंगे वो मेरे हो जाएंगे
तुझको यक़ीं हो तो हो मुझको नहीं ऐतबार
ज़िन्दगी बरबाद हो लब पे न फ़रियाद हो
है तो ये मुश्क़िल मगर जैसे गुज़रे गुज़ार
चैन कहाँ पाएंगे तड़पते चले जाएंगे
दर्द पर क़ाबू नहीं उन पर नहीं इख़्तियार