ai meree aankhon ke pahale sapane

Title:ai meree aankhon ke pahale sapane Movie:Man Mandir Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


ल : ऐ मेरी आँखों के पहले सपने
रंगीन सपने मासूम सपने
पलकों का पलना झुलाऊँ तुझे
गा-गा के लोरी सुलाऊँ तुझे
ऐ मेरी आँखों के ...

एक-एक पल गिनूँ उस घड़ी के लिए
जिसकी उम्मीद में हर कोई माँ जिए
ऐ मेरी आँखों के ...
मु : ओ ऐ मेरी आँखों के ...

मैं अभी से तेरी सुन रहा हूँ सदा
दूर जैसे कहीं साज़ हो बज रहा
ऐ मेरी आँखों के ...

दो : ऐ मेरी आँखों के ...