-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai meree jaan main ek baat kahoongaa tujhase
Title:ai meree jaan main ek baat kahoongaa tujhase Movie:Yugpurush Singer:unknown Music:Rajesh Roshan Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ऐ मेरी जान मैं एक बात कहूंगा तुझसे
मर भी जाऊंगा मगर प्यार करूंगा तुझसे
ऐ मेरी जान मैं ...
तुझको हाथों की लकीरों में सजाया मैने
भूलकर सारा जहां जान बनाया मैने
मेरे ख्वाबों में ख्यालों में है रौनक तुझसे
मेरी किस्मत तूने की है मोहब्बत मुझसे
तेरी खातिर मैं नसीबों से भी टकराई
ऐ मेरी जान मैं ...
आस्मां से तू सिर्फ़ मेरे लिए उतरी है
मेरी साँसों में तू खुश्बू की तरह बिखरी है
मेरी बाहों में जो शर्माती हुई तू आए
जी चाहता है कि वक़्त वहीं थम जाए
इश्क़ कहते हैं किसे सबको ये दिखलाऊंगा
ऐ मेरी जान मैं ...