-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai meree topee palat ke aa
Title:ai meree topee palat ke aa Movie:Funtoosh Singer:Kishore Kumar Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi
ऐ मेरी टोपी पलट के आ
न अपने फ़न्टूश को सता
ऐ मेरे दिलबर इधर नज़र कर
न जा बिछुड़ कर
न जा न जा
ऐ मेरी टोपी ...
ऐ मेरी हमजोली तू भी ग़ैर की हो ली
तू भी दे गई घक्का
औरों के संग घूमें इठलाए और झूमें
देखूँ मैं भौचक्का
मेरी टोपी -३
ऐ मेरी टोपी ...
बाँध के सर पे सेहरे चूमे गोरे चेहरे
और मुझे तरसाए
कारों पे चढ़ जाए होंठों तक बढ़ जाए
दिल पे तीर चलाए
मेरी टोपी -३
ऐ मेरी टोपी ...
देखे जिसे अकेली उससे करे अठखेली
राह में रास रचाए
मोरा पेट बजाए गंजे सर को छुपाए
छेड़े और छुप जाए
मेरी टोपी -३
ऐ मेरी टोपी ...