-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai meree zindagee aaj raat jhoom le
Title:ai meree zindagee aaj raat jhoom le Movie:Taxi Driver Singer:Lata Mangeshkar Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi
ऐ मेरी ज़िंदगी, आज रात झूम ले, आसमाँ को चूम ले
किस को पता है कल आए के ना आए, ऐ मेरी ज़िंदगी
आज है दुनिया तेरी झूम ले ओ मतवाले
ये अनमोल ज़माने फिर नहीं आने वाले
देख ये रुत कहीं बीत न जाए,
ऐ मेरी ज़िंदगी
पल पल कटती जाए साँस की नाज़ुक डोरी
जलते कंवल बुझाए मौत की सीना जोरी
अगले ही पल जाने क्या हो जाए
ऐ मेरी ज़िंदगी
आज ठहर ही न जाएं ढलती रात के साये
कल किस ने देखा है आए या ना आए
आए भी तो जाने हमें पाए के न पाए
ऐ मेरी ज़िंदगी