ai mohabbat meree duniyaa men teraa kaam na thaa

Title:ai mohabbat meree duniyaa men teraa kaam na thaa Movie:Bees Saal Baad Singer:Lata Mangeshkar Music:Hemant Kumar Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


ऐ मोहब्बत मेरी दुनिया में तेरा काम न था
तू ना आई थी तो ग़म का भी कहीं नाम न था
ऐ मोहब्बत मेरी दुनिया ...

जाने क्यूँ आज है शिकवा मुझे दुनिया भर से
इससे पहले तो किसी पर कोई इल्ज़ाम न था
ऐ मोहब्बत मेरी दुनिया ...

मेरी क़िस्मत कि मुझे अश्क़ ही पीने को मिले
मेरे हिस्से में मोहब्बत का कोई जाम न था
ऐ मोहब्बत मेरी दुनिया ...

देने वाले मुझे क्यों तूने मोहब्बत दे दी
क्या मुझे इश्क़ से पहले कोई आराम न था
ऐ मोहब्बत मेरी दुनिया ...