ai naazaneen suno naa

Title:ai naazaneen suno naa Movie:Dil Hi Dil Mein Singer:Abhijeet Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob

English Text
देवलिपि


ऐ नाज़नीं सुनो ना

ऐ नाज़नीं सुनो ना
हमें तुम पे हक़ तो दो ना

चाहें तो जान लो ना

के देखा तुम्हें तो होश उड़ गये

होंठ जैसे ख़ुद ही सिल गये

ये होंठ जैसे ख़ुद ही सिल गये

ऐ नाज़नीं सुनो ना
हमें तुम पे हक़ तो दो ना
चाहें तो जान लो ना
के देखा तुम्हें तो होश उड़ गये
होंठ जैसे ख़ुद ही सिल गये
ये होंठ जैसे ख़ुद ही सिल गये

लगता है के तुमको रब ने बनाया जिस दम

अपनी क़ुदरतों को उसने तुम में कर दिया था गुम

इस जहाँ को हुस्न बाँटना भी कर दिया था कम

तीखे-तीखे नैन-नक़्श तेरे कलियों से कोमल होंठ तेरे

फूलों से नाज़ुक पाँव तेरे दोनो जहाँ क़ुरबान तेरे

तराशा प्यार से जिसे रब ने वो मूरत हो तुम

संगतराशों की जैसे देवी तुम

तराशा प्यार से जिसे रब ने वो मूरत हो तुम
संगतराशों की जैसे देवी तुम

तुमसा जहाँ में कोई ना

ऐ नाज़नीं सुनो ना
हमें तुम पे हक़ तो दो ना
चाहें तो जान लो ना
के देखा तुम्हें तो होश उड़ गये
होंठ जैसे ख़ुद ही सिल गये

परदा ख़यालों का है सच मुच ज़रा सामने आ

चाँद को मैं तकता हूँ पर तेरी शक़्ल आँखों में

जी जलाये चाँदनी भी ठण्डी-ठण्डी रातों में

नाता नींदों से टूट गया तेरे लिये ऐ मेरे हसीं

दिल को यकीं ये भी है मगर आयेगा ऐसा दिन भी कभी

जब मुलाक़ातें भी होंगी मीठी सी बातें भी होंगी

प्यार भरी रातें भी होंगी देखना

जब मुलाक़ातें भी होंगी मीठी सी बातें भी होंगी
प्यार भरी रातें भी होंगी देखना

आने की ख़बर दो ना

ऐ नाज़नीं सुनो ना
हमें तुम पे हक़ तो दो ना
चाहें तो जान लो ना
के देखा तुम्हें तो होश उड़ गये
होंठ जैसे ख़ुद ही सिल गये
ये होंठ जैसे ख़ुद ही सिल गये
होंठ जैसे ख़ुद ही सिल गये