-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai sanam meree baanhon men aa
Title:ai sanam meree baanhon men aa Movie:Kyaa Kehnaa Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Rajesh Roshan Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ऐ सनम मेरी बाहों में आ
दिल से क्यूं रहे धड़कन जुदा
जीना भी क्या जीना तेरे बिना
ऐ सनम मेरी ...
दिल करता रहा अरमानों का शोर
फिर भी जान-ए-जानां थामे रहा मैं दिल को
मैं भी साजना कैसे क्या कहूं
धड़कन की जुबां से आओ सुनाऊं तुमको
आशिक़ी के तू नग़में सुना
दिल से क्यूं रहे ...
जो मिलने न दे हमको प्यार में
आओ आज ऐसी रस्मों को तोड़ डालें
दिल में ना रहे कोई आरज़ू
मिलके आज सारे अरमान हम निकालें
प्यार बन के आ मुझमें समा
दिल से क्यूं रहे ...