-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai sanam yah zindagee aaee hai le kar kushee
Title:ai sanam yah zindagee aaee hai le kar kushee Movie:Lailaa Majnoon Singer:Shamshad Begum Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Shakeel Badayuni
ऐ सनम यह ज़िन्दगी आई है लेकर ख़ुशी
कर ले बातें प्यार की
फैली है देखो चाँदनी तू मेरा और मैं तेरी
फूलों की बरात है तारों भरी रात है
तेरा मेरा साथ है
दिल का कहना मान ले यह रात फिर न आएगी
आए दिन क़रार के मौसम-ए-बहार के
तेरे मेरे प्यार के
तुझको मेरी क़सम तू सुन ले दिल की रागनी