-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai shaam kee hawaaon unase payaam kahanaa - - hemant
Title:ai shaam kee hawaaon unase payaam kahanaa - - hemant Movie:non-Film Singer:Hemant Kumar Music:Hemant Kumar Lyricist:unknown
ऐ शाम की हवाओं उनसे पयाम कहना
मेरा सलाम कहना
कहना के दिल किसी का
भूल नहीं वो बातें
छुप छुप के तुमसे मिलना
तारों भरी हाँ तारों भरी वो रातें
रुकता नहीं है अब तो इन आँसूओं का बहना
ऐ शाम कि हवाओं ...
तुम जब से छूट गयी हो दिल अपना रो रहा है
अश्क़ों मे जैसे कोई दिल को डुबो रहा है
क्या उम्र भर चलेगा फ़ुर्क़त मे ग़म ही सहना
ऐ शाम कि हवाओं ...
इक रोज़ मेरे ग़म मे तुम बेक़रार होगे
तुम बेक़रार होगे बे-इख़तियार होगे
लायेगा रंग एक दिन मेरा उदास रहना
ऐ शाम कि हवाओं ...