-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai shaam-e-gam bataa ke sahar kitanee door hai
Title:ai shaam-e-gam bataa ke sahar kitanee door hai Movie:Parai Aag (Pakistani-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Khurshid Anwar Lyricist:Habib Jalib
ऐ शाम-ए-ग़म बता -२
ऐ शाम-ए-ग़म बता के सहर कितनी दूर है
ऐ शाम-ए-ग़म बता
आँसू नहीं जहाँ वो नगर कितनी दूर है
ऐ शाम-ए-ग़म बता
दम तोड़ती नहीं है जहाँ पर किसी की आस -२
वो ज़िंदगी की राहगुज़र कितनी दूर है
ऐ शाम-ए-ग़म बता
अब कोई पासबाँ न कोई अपना हमसफ़र -२
मंज़िल हमारी किसको ख़बर कितनी दूर है
ऐ शाम-ए-ग़म बता
कोई पुकारता है तुझे कब से ऐ ख़ुदा -२
कहते हैं तू है पास मगर कितनी दूर है
ऐ शाम-ए-ग़म बता
ऐ शाम-ए-ग़म बता के सहर कितनी दूर है
ऐ शाम-ए-ग़म बता