ailee re ailee kyaa hai ye pahelee

Title:ailee re ailee kyaa hai ye pahelee Movie:Yaadein Singer:Kavita Krishnamurthy, Alka Yagnik, Hema Sardesai Music:Anu Malik Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


पम पम पम पम प र र र र
ऐली रे ऐली क्या है ये पहेली
ऐसा वैसा कुछ क्यूँ होता है सहेली
मेरी अंगड़ाईयां मेरी अंगड़ाईयां
मेरी तन्हाईयां मेरी अंगड़ाईयां कितनी अकेली
ऐली रे ऐली ...

तु रु रुम

चली हैं अबके बरस ना जाने कैसी ये हवाएं
चलूं मैं लाख स.म्भलके पर कदम डगमगाएं
न जाने क्यूँ ऐसी बातें मेरे दिल में आएं जाएं
के मेरी सारी सहेलियां मेहंदी लगाएं
मैं भी आगे कर दूं अपनी हथेली
ऐली रे ऐली ...

कहाँ हूँ मैं तो बस यहाँ हूँ बस मैं तो यहीं हूँ
न जाने दिल है कहीं मेरा और मैं कहीं हूँ
ना ऐसी सोणी हूँ मैं ना मैं इतनी हसीं हूँ
के देखूँ दर्पण तो लगता है ये मैं नहीं हूँ
ओय ओय कोई देखे मेरी ये अठखेली
ऐली रे ऐली ...

ये दिन हैं छोटे छोटे तो बड़ी लम्बी लम्बी रातें
अरे लो सावन से पहले ही होने लगीं बरसातें
किसी से होने लगी हैं सपनों में मुलाकातें
ओ जाओ मुझको सिखाओ ना तुम ऐसी वैसी बातें
तुम दोनों ने मिलके जान मेरी ले ली
ऐली रे ऐली ...

ओ वे आ वा ओ वि वि वि वि वी वी वी
ओ देखो कोई तस्वीर नहीं ये इक पैगाम है
किसी ने दूर से भेजा तुम सबको सलाम है
बड़ी ही प्यारी सी सूरत बड़ा प्यारा प्यारा नाम है
दिलों को मेल कराना अच्छे दोस्तों का काम है
तुम में से एक है दुल्हन वो नवेली
ऐली रे ऐली ...