-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aisaa ho jaaegaa dekho chhamiyaan meraa dil le gaee Movie:Dulhan Hum Le Jaayenge Singer:Chorus, Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma
ऐसा हो जाएगा मैने सोचा नहीं
दिल ये खो जाएगा मैने जाना नहीं
तुम हो मेरे सनम भूल जाना नहीं
तुमको मेरी कसम दूर जाना नहीं
छमियां
ले गई ले गई ओय ले गई ले गई
ले गई ले गई होय ले गई ले गई
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो छमियां मेरा दिल ले गई
ओ अटके झटके मार मार के आजा कह गई
छमियां
ले गई ले गई ...
ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया ओय
ले गया ले गया ...
ओ अटके झटके मार मार के आजा कह गया
छैला
ले गया ले गया ...
तेरा मेरा चर्चा है छप गया पर्चा है
तेरी मेरी शादी का न खर्चा है ओ
चर्चों से डरना क्या हे हे हे हे
पर्चों का करना क्या हे हे हे हे
शादी के बिना जीना मरना क्या ओ
अरे हक्के फ़क्के मार मार के आजा कह गई
छमियां
ले गई ले गई ...
ओ छमियां
हीरे मोती लाऊंगा तुझको सजाऊंगा
तेरे लिए बंगला बनाऊंगा ओ
बंगले का क्या करना है हे हे हे हे
तेरे दिल में रहना है हे हे हे हे
साजन मेरे तू ही मेरा गहना है ओ
अरे लटके झटके मार मार के ...
छमियां
ले गया ले गया ...