aisaa koee zindagee se vaadaa to naheen thaa

Title:aisaa koee zindagee se vaadaa to naheen thaa Movie:Vaadaa (Non-Film) Singer:Roop Kumar Rathod Music:Amjad Ali Khan Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


ऐसा कोई ज़िंदगी से वादा तो नहीं था
तेरे बिना जीने का इरादा तो नहीं था
ऐसा कोई ...

ओ तेरे लिए रातों में चाँदनी उगाई थी
क्यारियों में खुश्बू की रोशनी लगाई थी
जाने कहां टूटी है डोर मेरे ख्वाब की
ख्वाब से जागेंगे सोचा तो नहीं था
ऐसा कोई ...

ओ शामियाने शामों के रोज़ ही सजाए थे
कितनी उम्मीदों के मेहमां बुलाए थे
आके दरवाज़े से लौट गए हैं
यूं भी कोई आएगा सोचा तो नहीं था
ऐसा कोई ...