aisee teree yaad aatee hai jaise jaan meree jaatee hai

Title:aisee teree yaad aatee hai jaise jaan meree jaatee hai Movie:Khalnaayak/ The Villain Singer:Alka Yagnik, Mohammed Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ऐसी तेरी याद आती है जैसे जान मेरी जाती है
मेरी चूड़ी खनक जाती है मेरी चुनरी खसक जाती है

ऐसी तेरी याद आती है जैसे जान मेरी जाती है
दिल मेरा मचल जाता है सीने से निकल जाता है
ऐसी तेरी याद आती है ...

वह गीत के फूल वह जान लेके
आ प्यार के वह सुबह शाम लेके
कभी चुप रह गए कभी ग़म सह गए
तुझको मेरी प्रीत बुलाती है
ऐसी तेरी याद आती है ...

बनके जुदाई मिलन जलता है
अंग अंग मेरा सजन जलता है
सावन की रात में बदन जलता है
मेरे दिल में आग लगती है
ऐसी तेरी याद आती है ...