-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aitabaar naheen karanaa had se bhee zyaadaa tum kisee se Movie:Qayamat Singer:Sadhana Sargam, Abhijeet Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
अ : ( ऐतबार नहीं करना
इन्तज़ार नहीं करना ) -२
हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना -२
सा : इकरार नहीं करना
जाँ निसार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना -२
अ : मंज़िलें बिछड़ गयीं रास्ते भी खो गये
आये फिर ना लौट के जो दीवाने हो गये
सा : चाहतों की बेबसी दूरियों के ग़म मिले
बेक़रारियाँ मिलीं चैन यार कम मिले
अ : बेक़रार नहीं करना
इन्तज़ार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना -२
सा : कोई तो वफ़ा करे कोई तो जफ़ा करे
किसको है पता यहाँ कौन क्या ख़ता करे
अ : ऐसा ना हो इश्क़ में कोई दिल को तोड़ दे
बीच राह में सनम तेरा साथ छोड़ दे
सा : इज़हार नहीं करना
इन्तज़ार नहीं करना
हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना -२
अ : ऐतबार नहीं करना
सा : इन्तज़ार नहीं करना
अ : हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना
सा : हद से भी ज़्यादा तुम किसी से प्यार नहीं करना