ajanabee se ban ke karo na ishaaraa

Title:ajanabee se ban ke karo na ishaaraa Movie:Ek Raaz Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Chitragupt Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


कि : अजनबी से बन के करो न किनारा
खुदारा इधर भी देखो
इधर भी खुदारा
ल : आप का तो दिल है दीवाना बेचारा
इशारा न समझेगा ये
नज़र का इशारा

ल : हम न पड़ेंगे नज़रों की चाह में
कि : फिर चल रही हो क्यों मेरी राह में
ल : बेखुदी में हम को मौसम ने था पुकारा
कि : अजनबी से बन के ...

कि : बेताब दिल है ऐसी भी चाल क्या
ल : दिल है तुम्हारा हम जाने हाल क्या
कि : देखिये नज़र में अफ़साना है हमारा
आनबी से बन के ...