-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ajanabee thaharo zaraa
Title:ajanabee thaharo zaraa Movie:Taj Mahal Singer:Hariharan, Preeti Uttam Music:Naushad Lyricist:Naqsh Lyallpuri, Syed Gulrez
ह : आऽ
प्री : अजनबी
ठहरो ज़रा
तुम फ़रिश्ता हो या कोई ख़ाब का चेहरा हो तुम
प्री : अजनबी ठहरो ज़रा -२
दिल पूछता है क्या हो तुम
क्या हो तुम
ह : आऽ
प्री : तुम फ़रिश्ता हो या कोई ख़ाब का चेहरा हो तुम
प्री : अजनबी
ठहरो ज़रा -२
दिल पूछता है क्या हो तुम
क्या हो तुम
को : सरगम
ह : इश्क़ का पैगाम हूँ मैं प्यार का वादा हो तुम
ऐ परी चेहरा मेरी तक़दीर का तोहफ़ा हो तुम
प्री : अजनबी
ठहरो ज़रा -२
दिल पूछता है क्या हो तुम
क्या हो तुम
ह : आऽ
मैंने क़ुदरत से जो माँगा था वही जलवा हो तुम
प्री : ज़िंदगी मैं हूँ तुम्हारी और मेरी दुनिया हो तुम
प्री : अजनबी ठहरो ज़रा -२
ह : दिल पूछता है क्या हो तुम
क्या हो तुम
प्री : अजनबी ठहरो ज़रा -२
ह : आऽ
दिलरुबा -३