-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ajee hamako hai tumase pyaar Movie:Mehbooba Singer:Lata Mangeshkar, Talat Mehmood Music:Roshan Lyricist:Majrooh Sultanpuri
तलत: अजी हमको है तुमसे प्यार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ
तलत: अब जीना भी है दुशवार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ
तलत: खोया खोया, ये राज़ तेरी आँखों में क्यों हैं
लता: बहका बहका, अंदाज़ तेरी बातों में क्यों हैं
तलत: महरबाँ हैं क्यों तेरी अदाएँ
लता: हम ये बातें क्यों तुझे बताएँ
तलत: अजी ये भी तो है इक़रार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ
तलत: अब जीना भी है दुशवार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ
तलत: अजी हमको है तुमसे प्यार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ
तलत: अब जीना भी है दुशवार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ
तलत: बिन तेरे, दिलदार नहीं कटती हैं रातें
लता: छोड़ो छोड़ो तकरार, करो मौसम की बातें
तलत: इसी अदा का हूँ मैं दीवाना
लता: देखो देखो होश ना गवाना
तलत: मेरा दिल है तेरा बीमार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ
तलत: अब जीना भी है दुशवार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ
तलत: अजी हमको है तुमसे प्यार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ
तलत: अब जीना भी है दुशवार
लता: तो होगा मैं क्या जानूँ