ajee o suno to naheen tumane hamen pahachaanaa

Title:ajee o suno to naheen tumane hamen pahachaanaa Movie:12 O Clock Singer:Geeta Dutt Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


अजी ओ सुनो तो नहीं तुमने हमें पहचाना
दिया था तुम्हे दिल यहीं दिन थे यही था ज़माना
अजी ओ सुनो तो नहीं तुमने हमें पहचाना

सोचो ज़रा याद आयेगी जादू भरी वो चाँदनी -२
चंदा पे वो सोई घटा सोई घटा खोई हवा

अजी ओ सुनो तो नहीं तुमने हमें पहचाना
दिया था तुम्हे दिल यहीं दिन थे यही था ज़माना
अजी ओ सुनो तो नहीं तुमने हमें पहचाना

जबसे लगी तेरी नज़र ज़ख़्मी पड़े हैं दिल जिगर -२
बैठे हो तुम सब जान के सब जान के पहचान के

अजी ओ सुनो तो नहीं तुमने हमें पहचाना
दिया था तुम्हे दिल यहीं दिन थे यही था ज़माना
अजी ओ सुनो तो नहीं तुमने हमें पहचाना -२