ajee o taash ke baavan patte main to lut gayaa raam duhaaee

Title:ajee o taash ke baavan patte main to lut gayaa raam duhaaee Movie:Tamanna Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


अजी ओ ताश के बावन पत्ते पंजे छक्के सत्ते
सब के सब हरजाई मैं तो लुट गया
मैं तो लुट गया राम दुहाई -२
ताश के बावन ...

दान यतीमों को देता तो दानी मैं कहलाता
ख़ुश हो जाती बीवी जो उसके गहने बनवाता -२
मैने काग़ज़ की बेगम से काहे आँख लड़ाई
मैं तो लुट गया ...

अपने दिल का चैन भी हारा और दौलत भी हारी
मालिक ने इंसान बनाया मैं बन गया जुआरी -२
गली-गली में हो गई यारों आज मेरी रुसवाई
मैं तो लुट गया ...