akelaa gayaa thaa main haan main na aayaa akelaa

Title:akelaa gayaa thaa main haan main na aayaa akelaa Movie:Raajput Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


अकेला गया था मैं हाँ मैं न आया अकेला
मेरे संग-संग संग संग संग आया तेरी यादों का मेला -२
अकेला गया था ...

( तेरी गली से ) -२ मैं जब निकला सब-कुछ देखा बदला-बदला -२
जैसा अब है ऐसा कब था ये मौसम अलबेला
मेरे संग-संग ...

( जी करता है ) -२ वापस जाऊँ जाकर तुझको साथ ले आऊँ -२
मैं यादों के इस मेले में कैसे रहूँ अकेला
मेरे संग-संग ...