-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
akelaa hoon main hamasafar dhoondhataa hoon
Title:akelaa hoon main hamasafar dhoondhataa hoon Movie:Jaal Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan
(अकेला हूँ मैं हमसफ़र ढूँढता हूँ
मुहब्बत की मैं रहगुज़र ढूँढता हूँ) -२
किसी को मैं शाम-ओ-सहर ढूँढता हूँ
अकेला हूँ ...
ये महकी हुई रात कितनी हसीं है -२
मगर मेरे पहलू में कोई नहीं है -२
मुहब्बत भरी इक नज़र ढूँढता हूँ
अकेला हूँ ...
मेरे दिल में आजा, निगाहों में आजा -२
मुहब्बत की रंगीन राहों में आजा -२
तुझी को मैं ओ बेख़बर ढूँढता हूँ
अकेला हूँ ...
किधर जाऊँ वीरान हैं मेरी राहें -२
किसी को न अपना सकी मेरी आहें -२
मैं आहों मे अपने असर ढूँढता हूँ
अकेला हूँ ...