akelaa hoon main, is duniyaa men

Title:akelaa hoon main, is duniyaa men Movie:Baat Ek Raat Ki Singer:Mohammad Rafi Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


अकेला हूँ मैं इस दुनिया में
कोई साथी है तो मेरा साया
अकेला हूँ मं ...

न तो परवाना और न दीवाना, मैं किसी महफ़िल का
सोओनी सोओनी राहें, थामती हैं बाहें
ग़म किसे मन्ज़िल का
मैं तो हूँ राही दिल का
साथी है तो मेरा साया
अकेल हूँ मैं ...

जैसे कभि प्यारे झील के किनारे, हँस अकेला निकले
वैसे ही देखोजी, यह मन मौजी
मौजों के सीने पे चले
चाँद सितरों के तले
साथी है तो मेरा साया
अकेल हूँ मैं ...