-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
akele hain chale aao jahaan ho
Title:akele hain chale aao jahaan ho Movie:Raaz Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Shamim Jaipuri
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो -२
कहाँ आवाज़ दें तुमको कहाँ हो
अकेले हैं चले आओ ...
तुम्हें हम ढूँढते हैं हमें दिल ढूँढता है -२
न अब मंज़िल है कोई न कोई रास्ता है
अकेले हैं चले आओ ...
ये तन्हाई का आलम और उस पर आपका ग़म -२
न जीते हैं न मरते बताओ क्या करें हम
अकेले हैं चले आओ ...
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो -२
कहाँ आवाज़ दें तुमको कहाँ हो
अकेले हैं चले आओ ...
मेरी आँखों में आँसू मेरे लब पे हैं आहें
तुम्हें ही ढूँढती हैं मेरी वीराँ निगाहें
अकेले हैं चले आओ ...