aksar is duniyaa men anjaane milate hain

Title:aksar is duniyaa men anjaane milate hain Movie:Dhadkan/ Never Break A Heart Singer:Chorus, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


अक्सर इस दुनिया में अंजाने मिलते हैं
अंजानी राहों में मिल के खो जाते हैं
लेकिन हमेशा वो याद आते हैं
अक्सर इस दुनिया में ...

आँखों से बात होती है
धड़कन भी साथ होती है
कोई ना समझे ये इश्क़ की ज़ुबां
धीरे धीरे से वो दिल में बस जाते हैं
चोरी चोरी से वो दिल को चुराते हैं
फिर एक दिन वो बिछड़ जाते हैं
अक्सर इस दुनिया में ...

तर रम पम तार पम ता रा रा रा रा रा
ये दिल तो प्यार मांगे है
सच्चा दिलदार मांगे हैं
जानें मोहब्बत मिले किसे कहां
जब ऐसी रातों में दीवाने मिलते हैं
नज़रें टकराती हैं फिर दिल धड़कते हैं
चाहत के अफ़साने बन जाते हैं
अक्सर इस दुनिया में ...