-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
allaah allaah allaah vo le gayaa chaandee chhallaa
Title:allaah allaah allaah vo le gayaa chaandee chhallaa Movie:Mere Huzoor Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
अल्ला अल्ला अल्ला वो ले गया चाँदी छल्ला -२
मैं भी उसका दिल ले लूँगी कल को ( इन्शा-अल्ला ) -२
अल्ला अल्ला ...
हाथ को जो थामा तो काँपने लगी मैं
आग लगी तन में और हाँफ़ने लगी मैं
कोई मेरी साँसों से तार झनझनाए
जाने अब क्या होगा ये सोचने लगी मैं
अल्ला अल्ला ...
हाय रे शरम से फिर लाल हुआ चेहरा
लाल भी कुछ ऐसा गुलाल हुआ चेहरा
बन गई मुसीबत ये फूल सी जवानी
हाल क्या बताऊँ जो हाल हुआ मेरा
अल्ला अल्ला ...
कलियाँ कुँवारी पहचानती हैं जिसको
फूल भी कहेंगे वो चोर है हमारा
अल्ला अल्ला ...