allaah-o-akabar too hee dil men too hee zubaan par

Title:allaah-o-akabar too hee dil men too hee zubaan par Movie:Jaanbaaz Singer:Raju, Mahesh Gadwi Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Farooq Qaisar

English Text
देवलिपि


अल्लाह अल्लाह अल्लाह
अल्लाह-ओ-अकबर -४
तू ही दिल में तू ही ज़ुबां पर
तेरा करम दिन रात हम पर -२
अल्लाह-ओ-अकबर -२
अल्लाह अल्लाह

पल में बनाए पल में मिटाए -२
पल में मिटाए पल में बनाए -२
भेद ये कोई समझ न पाए -२
तू है यहां पर तू है वहां पर -२
तू है यहां पर
अल्लाह-ओ-अकबर ...

( प्यारे मुहम्मद मेरे नबीं हैं
सलल्लाह हो वले ही वसल्लम ) -२
चाहने वाले जिनके सभी हैं -२
कोई नहीं है आपसे बढ़कर -२
अल्लाह-ओ-अकबर ...

शेरे ख़ुदा का नाम जो लेगा
तेरा बिगड़ा काम बनेगा
मांग अली से हाथ उठाकर -२
या अली अल्लाह-ओ-अकबर -२
अल्लाह-ओ-अकबर ...
तू ही दिल में ...