ambar kee ek paak suraahee

Title:ambar kee ek paak suraahee Movie:Kaadambari Singer:Asha Bhonsle Music:Vilayat Ali Khan Lyricist:Amrita Pritam

English Text
देवलिपि


अम्बर की एक पाक सुराही, बादल का एक जाम उठा कर
घूँट चांदनी पी है हमने, बात कुफ़्र की की है हमने

कैसे इसका कर्ज़ चुकाएं माँग के अपनी मौत के हाथों
अमर की सूनी सी है हमने, बात कुफ़्र की ...

अपना इसमे कुछ भी नहीं है,
दो दिल जलते उसकी अमानत
उसको नहीं तो दी है हमने, बात कुफ़्र की ...