-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
anahonee ko honee kar den amar akabar enthonee
Title:anahonee ko honee kar den amar akabar enthonee Movie:Amar Akbar Anthony Singer:Mahendra Kapoor, Kishore Kumar, Shailendra Singh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
अनहोनी को होनी कर दें होनी को अनहोनी -२
एक जगह जब जमा हों तीनों अमर अकबर एन्थोनी
अनहोनी को होनी ...
एक एक से भले दो दो से भले तीइन
दूल्हा दुल्हन साथ नहीं बाजा है बारात नहीं
अरे कुछ डरने की बात नहीं
ये मिलन की रैना है कोई ग़म की रात नहीं
यारों हँसो बना रखी है क्यूँ ये सूरत रोनी -२
एक जगह जब जमा ...
एक एक से भले दो दो से भले तीइन
शम्मा के परवानों को इस घर के मेहमानों को -२
पहचानो अन्जानों को
कैसे बात मतलब की समझाऊँ दीवानों को
सपन सलोने ले के आई है ये रात सलोनी -२
एक जगह जब जमा ...