andheree raat men ham aur tum

Title:andheree raat men ham aur tum Movie:Juhi Singer:Kavita Krishnamurthy, Abhijeet Music:Devang Patel Lyricist:Anjum

English Text
देवलिपि


अंधेरी रात में हम और तुम
हाथों में हाथ है होश हैं गुम
भीगा मौसम मस्त समां है
तुम हसीं तो हम भी जवां हैं
ऐसे में अब होश कहां है
आँखों में बस जोश रहा है
अंधेरी रात में ...

ज़मीं पे प्यार की बेहोशी देखो छाने लगी
रिमझिम रिमझिम बरसात गाने लगी
भीनी खुश्बू भी हवाओं में से ऐसे मिलने लगी
मस्ती में मस्त बंद कलियाँ भी खिलने लगीं
होए ज़मीं पे प्यार की बेहोशी देखो छाने लगी
एक तो है ये मौसम सुहाना और है ये दिल भी दीवाना
देखो मौक़ा ये ना गंवाना बतलाना ना कोई बहाना
अंधेरी रात में ...

हर इक दिल को मिला दूजे दिल का साथ है
दिल जो बेजुबां तो नज़रों में बात है
ये ज़रूरी है कहना बात कुछ खास है
धड़कन तेज है और होंठों पे प्यास है
ओए हर इक दिल को मिला दूजे दिल का साथ है
इक चेहरे में दूजे का साया मनचाहा जब साथी पाया
जादू प्यार का ऐसा छाया चाँद भी देखो शरमाया
अंधेरी रात में ...