-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
andhon pe dayaa karanaa daataa
Title:andhon pe dayaa karanaa daataa Movie:Sahara Singer:Lata Mangeshkar Music:Hemant Kumar Lyricist:Bharat Vyas
अँधों पे दया करना दाता
अपनी आँखोँ की तुमको क़सम
इस झोली को भरना दात
अपनी आँखोँ की तुमको क़सम
(छिन जाती है जिनकी ये ज्योती
रह जाते हैं थोकर खाने को)-२
लुट जाती है उनकी सब खुशियाँ
(ग़म रहता है दिल बहलाने को)-२
अँधों पे दया करना दाता ...
(हमसे न चुराओ न यूँ आँखें
इस धरती की ही संतान हैं हम)-२
मोहताज सही लाचार सही
(फिर भी तो अरे इनसान हैं हम)-२
अँधों पे दया करना दाता ...
(ऐ मालिक तू अपनी दुनिया में
किसी बन्दे को यूँ मजबूर न कर)-२
देने को तो दे दे हर दुखड़ा
ये आँखें मगर बेनूर न कर
अँधों पे दया करना दाता ...