ankhiyaan apanee chhupaa ke rakh gorie

Title:ankhiyaan apanee chhupaa ke rakh gorie Movie:Mera Qusoor Kya Hai Singer:Mohammad Rafi Music:Chitragupt Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


अँखियाँ अपनी छुपा के रख गोरिए
ज़माना शराबी बन जाएगा
अँखियाँ अपनी छुपा ...

मैं तो देखूँ मुख यार का मैं मर गया अल्लाह
ज़ुल्फ़ें रुख़ से हटा के रख गोरिए
ज़माना शराबी बन जाएगा
अँखियाँ अपनी छुपा ...

देख के तेरे हुस्न का आलम
दिल है दीवाना तेरे नाम का मैं मर गया अल्लाह
पलकें यूँ न झुका के रख गोरिए
ज़माना शराबी बन जाएगा
अँखियाँ अपनी छुपा ...

देख के तेरे हुस्न का आलम तेरी गली में आना जाना
काम यही है सुबह शाम का मैं मर गया अल्लाह
जलवे कुछ बचा के रख गोरिए
ज़माना शराबी बन जाएगा
अँखियाँ अपनी छुपा ...