ankhiyon kaa noor hai too

Title:ankhiyon kaa noor hai too Movie:Johar Mehmood in Goa Singer:Mukesh, Suman Kalyanpur Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


अँखियों का नूर है तू अँखियों से दूर है तू
फिर भी पुकारे चले जाएंगे तू आए न आए
फिर भी पुकारे ...

दिल में पयाम तेरा लब पे है नाम तेरा
हो के दिवाने तेरे प्यार में लो आए जी आए
हो के दिवाने ...

ओ मेरे हमराज़ कहां है मुझको दे आवाज़ कहां है
प्यार की आँखों से तुम देखो इश्क़ वहीं है प्यार जहां है
छुप छुप के आने वाले दिल को जलाने वाले
चुपके से आजा मेरे सामने
तू आजा रे आजा चुपके से आजा मेरे सामने
अँखियों का नूर ...

इसलिए आया हूँ मैं छुप के देख के हमको दुनिया जले ना
प्यार की महफ़िल कितनी अनोखी नूर है लेकिन दीप जले ना
यादों के दाग़ ले के दिल के चराग़ ले के
कबसे खड़ा हूँ तेरे सामने
तू माने न माने कबसे खड़ा हूँ तेरे सामने
अँखियों का नूर ...