-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ankhiyon men ankhiyaan daal ke Movie:Dil Mera Dhadkan Teri (Non-Film) Singer:Anuradha Paudwal, Nitin Mukesh Music:Vaishnav Deva Lyricist:Arun Bhairav
अँखियों में अँखियाँ डाल के बैरी ले गई दिल निकाल के
सुन सजनी वे सुन सजनी इसे रखना ज़रा सम्भाल के
नहीं तो हम मर जाएंगे कुछ कर जाएंगे
अँखियों में अँखियाँ बैरी ले गया दिल निकाल के
सुन सजना वे सुन सजना इसे रखना ज़रा सम्भाल के
नहीं तो हम मर जाएंगे कुछ कर जाएंगे
सुन सुन कहती है मस्त पवन बजने दे प्यार की धुन
छुन छुन कर के पायलिया कहती है मुझे बस चुन
ओ ओ
अब तुझ से मुहोब्बत है करना तेरे साथ ही जीना मरना
सुन सजना वे सुन सजना हम पंछी हैं इक डाल के
अँखियों में अँखियाँ ...
सुन सुन सजना प्यार में है अब पागल मेरा मन
सजनी रे सजनी प्यार तो है इक मीठी सी उलझन
ओ ओ
मन चाहे तुझी में है खोना तुझे पा के तेरा ही होना
सुन सजनी वे सुन सजनी हम पंछी हैं इक डाल के
अँखियों में अँखियाँ ...