-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ankhiyon ne ankhiyon se mil ke
Title:ankhiyon ne ankhiyon se mil ke Movie:Heer Ranjhaa Singer:Kavita Krishnamurthy, Alka Yagnik Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
अँखियों ने अँखियों से मिलके कर लिए सौदे दिल के
ओ रब्बा दिल आए मुश्किल से
यूं प्यार का मौसम लहराया इक परदेसी भंवरा आया
अंगड़ाई कली ने ली खिल के
ओ रब्बा दिल आए ...
पहली नज़र में जां निकली न ना निकली न ना निकली
बस रह गए शर्म से लब सिल के
ओ रब्बा दिल आए ...
ये इश्क़ तो हुक्म ख़ुदा का है कुछ मांगूं वक़्त दुआ का है
ऐ काश न बिछड़ें हम मिल के
ओ रब्बा दिल आए ...
जो फूल यहाँ पर खिल न सके वो फूल वहाँ खिल जाएंगे
हम इस दुनिया में न मिल सके उस दुनिया में मिल जाएंगे
लिखने वाले ने अश्क़ों से ऐ इश्क़ तेरी तकदीर लिखी
ये पांचों दरिया रोये बहुत तब वारिस शाह ने हीर लिखी