-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
apanaa desh videsh ke aage haath na phailaae
Title:apanaa desh videsh ke aage haath na phailaae Movie:Anokhaa Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar
अपना देश विदेश के आगे हाथ न फैलाए
आज जहाँ है रेत कल वहाँ खेत मुस्कराए
ऐसा कि गाँव-गाँव में गंगा लहराए
अपना देश विदेश ...
मेहनत का ही नाम है वो जिसको क़िस्मत कहते हैं
दो हाथों का खेल है वो जिसको दौलत कहते हैं
हम जहाँ पसीना बहाएँगे मोती वहाँ उगाएँगे
नदियाँ बाँध नहर निकालें ख़ुशहाली छाए
अपना देश विदेश ...
देश की हर चीज़ है अपनी क्यों अपने हाथों से तोड़ें
इसको बचाना फ़र्ज़ है अपना क्यों सरकार पर छोड़ें
अपना भारत सारा हमें प्रांत-प्रांत है प्यारा
आपस के ही इन दंगों में देश न जल जाए
अपना देश विदेश ...