apanaa hai phir bhee apanaa badhakar gale lagaa le

Title:apanaa hai phir bhee apanaa badhakar gale lagaa le Movie:Bhai Bhai Singer:Mohammad Rafi Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


अपना है फिर भी अपना बढ़कर गले लगा ले
अच्छा है या बुरा है अपना उसे बना ले

मत सोच तेरे दिल में ये कैसी कश-म-कश है
जो खींचती है तुझको वो ख़ून की क़शिश है
पर्दा पड़ा हुआ है जो दरमियाँ उठा ले
अपना है फिर भी ...

चुप है ज़ुबान फिर भी अपना लहू पुकारे
तुम एक आसमाँ के टूटे हुए हो तारे
नज़रें तो मिल गई हैं अब दिल से दिल मिला ले
अपना है फिर भी ...