-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
apanaa jinhen banaayaa thukaraa ke wo sidhaare
Title:apanaa jinhen banaayaa thukaraa ke wo sidhaare Movie:Natak Singer:Suraiyya Music:Naushad Lyricist:Khumar Barabankwi
अपना जिन्हें बनाया
ठुकरा के वो सिधारे -३
टूटें न इस तरह से
दुश्मन के भी सहारे -३
दिल की हर एक धड़कन फ़रियाद हो गई है
आबाद थी जो दुनिया बरबाद हो गई है
दर-दर भटक रहे हैं
हम रंज-ओ-ग़म के मारे -३
आँखें कहाँ से लायें ये देखने को हाय
कोई किसी को खोये कोई किसी को पाये
हँस कर कोई गुज़ारे
रो कर कोई गुज़ारे -३
बिगड़े न यूँ मुक़द्दर बदले न यूँ ज़माना
अपने लिये क़फ़स है अपना ही आशियाना
हैं आज वो पराये
कल तक जो थे हमारे -३