-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
apane kaee roop hain log kahate hain ham lafange hain
Title:apane kaee roop hain log kahate hain ham lafange hain Movie:Lafange Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
अपने कई रूप हैं इसलिए
कहते हैं सब हमको बहरूपिए
चेहरे से हमको न पहचानिए
हम कितने रंग में रंगे हैं
लोग कहते हैं हम लफ़ंगे हैं
अपने ख़्यालों में जो है हसीं
एक दिन मिलेगी कहीं ना कहीं
हम इन्सान दिल के चंगे हैं
लोग कहते हैं ...
यारों की खाली दुआ चाहिए
अपने लिए हमको क्या चाहिए
उनकी दुआओं की दया चाहिए
हम कितने रंगों में रंगे हैं
लोग कहते हैं ...