-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
apane na ho sake jo dil kaa qaraar ho kar
Title:apane na ho sake jo dil kaa qaraar ho kar Movie:Bhaijan Singer:Noorjahan, Zeenat Begum Music:Shyamsunder Lyricist:Padataau Lakhnavi
अपने न हो सके जो दिल का क़रार हो कर
आँखों में बस गये हैं रंग-ए-बहार हो कर
पहले न ये ख़बर थी है मौत दिल का आना
जो फूल खिल रहा था खटका वो ख़ार हो कर
हम दिल में दफ़्न कर के सब मुर्दा हसरतों को
ख़ामोश जल रहे हैं शम्म-ए-मज़ार हो कर