apanee dhun men rahataa hoon

Title:apanee dhun men rahataa hoon Movie:Live In India (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Nasir Kazmi

English Text
देवलिपि


अपनी धुन में रहता हूँ
मैं भी तेरे जैसा हूँ

ओ पिछली रुत के साथी
अब के बरस मैं तनहा हूँ

तेरी गली में सारा दिन
दुख के कंकर चुनता हूँ

मेरा दिया जलाये कौन
मैं तेरा खाली कमरा हूँ

अपनी लहर है अपना रोग
दरिया हूँ और प्यासा हूँ

आती रुत मुझे रोयेगी
जाती रुत का झोँका हूँ