-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
apanee hastee kaa asar kushanumaayaa ho jaaye - - saigal
Title:apanee hastee kaa asar kushanumaayaa ho jaaye - - saigal Movie:non-Film Singer:K L Saigal Music:unknown Lyricist:unknown
अपनी हस्ती का असर ख़ुशनुमाया हो जाये
आदमी कसरत-ए-अनवार से हैराँ हो जाये
तुम जो चाहो तो मेरे दर्द का दर्माँ हो जाये
वरना मुश्क़िल है के मुश्क़िल मेरी आसाँ हो जाये
देने वाले तुझे देना है तो इतना दे दे
के मुझे शिकवा-ए-कोताही-ए-दामाँ हो जाये
ओ नमक-ख़्ह्वार तुझे अपनी मताहत की क़सम
बात तो तब है के हर ज़ख़्म नमक सा हो जाये
तू तो इकरार-ए-हक़ीक़त कहीं ज़ाहिर कर दे
अभी दे दो रसन-ओ-दार का सामाँ हो जाये