-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:apanee maan hai duniyaa kee sabase achchhee maan Movie:Vaastav/ The Reality Singer:Chorus, Shankar Mahadevan Music:Rahul Ranade Lyricist:Gautam Joglekar
अपनी माँ है दुनिया की सबसे अच्छी माँ
इसकी ममता के साए में हम बढ़ते जाएं आगे आगे आगे
अपनी माँ है ...
अपने खून पसीने से जिसने लगा के सीने से
हमें जीवन अमृत पिलाया हमें इतना काबिल बनाया
वो अपनी माँ अपनी माँ है ...
अपनी खुशी के सपने लिए हर साँस है जिसकी अपने लिए
हमको जिसका अभिमान है जो अपनी सही पहचान है
वो अपनी माँ अपनी माँ है ...
आज खिन्न दुखियारी क्यूं है माँ
आज यूं हारी हारी क्यूं है माँ
तेरे आँसुओं के खारेपन में ये कड़वाहट कैसे आई
शायद हमीं हैं जिसने तेरी ऐसी हालत बनाई
बहुत हुआ अब जाग ऐ हिन्दुस्तानी
मुस्कान माँ की तुझे है वापस लानी
भाई भाई के खून का प्यासा क्यूं है
मज़हब की कैसी है ये कपट कहानी
मेहनत और प्रेम का मंत्र घोष
इक दूजे में ये जगाओ होश
हाथ जोड़ ये विनती कर रही तेरी दुलारी माँ
तेरी भारत माँ अपनी माँ है ...