-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:apanee nazar se door wo unakee nazar se door ham Movie:Bazaar Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Shyamsunder Lyricist:Qamar Jalalabadi
र: अपनी नज़र से दूर वो -२
उनकी नज़र से दूर हम
ल: तुम ही बताओ क्या करें
मजबूर तुम मजबूर हम
तुम ही बताओ क्या करें
र: बुझ गया प्यार का चराग़
दिल का जहाँ उजड़ गया
प्यार में हम तो लुट गये
आपका क्या बिगड़ गया -२
ल: इससे बड़ी सज़ा है क्या -२
तुमसे हैं दूर दूर हम
तुम ही बताओ क्या करें
ख़ाब में आओ एक बार
ज़ख़्म-ए-जिगर दिखायें हम
तुम हमें बेवफ़ा कहो
लब ना मगर हिलायें हम -२
आँसू टपक के ये कहें -२
मजबूर तुम मजबूर हम
तुम ही बताओ क्या करें
र: साथी नहीं कोई मेरा
और कोई राज़दाँ नहीं
ऐसा लुटा है क़ाफ़िला
कदमों का भी निशाँ नहीं -२
ल: इतना ही याद है हमें -२
लुट गये बेक़ुसूर हम
तुम ही बताओ क्या करें
मजबूर तुम मजबूर हम
तुम ही बताओ क्या करें