apanee nazar se unakee nazar tak

Title:apanee nazar se unakee nazar tak Movie:Hum Log Singer:Mukesh Music:Roshan Lyricist:Vishwamitra Adil & Udhav Kumar

English Text
देवलिपि


अपनी नज़र से उनकी नज़र तक एक ज़माना एक फ़साना
कितने हो आप जैसे ऐसे ज़माने में अपने दिल का कौन ठिकाना

उनकी जफ़ा में मीठी वफ़ा है
ज़हर है लेकिन कितना मज़ा है
मरने के होते हैं लाखों बहाने
जीने का है बस एक बहाना
अपनी नज़र से ...

दूर ही दूर से दिल में समाये
यूँ नहीं आते तो सपनों में आये
काम है उनका पास न आना
काम हमारा प्रीत निभाना
अपनी नज़र से ...

दिल जो लिया है दर्द ही देंगे
इस के सिवा वो कुछ न करेंगे
होता है दिल तो होने दो इस को
तीर-ए-नज़र का यूँ ही निशाना
अपनी नज़र से ...